क्रांतिकारी राजू सिंह का जीवन मगरे के युवाओं के लिये वर्षों से प्रेरक रहा हैं:- पृथ्वी सिंह भोजपुरा
ब्यावर:(गजेंद्र कुमार) विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर, आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह, ब्यावर परियोजना प्रमुख लक्ष्मीनारायण एवं स्वराज 75 के जिला संयोजक पृथ्वी सिंह भोजपुरा के सानिध्य में सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के तत्वाधान में आशापुरा धाम ब्यावर में क्रांतिकारी वीर शहीद राजू सिंह रावत के 180 वें बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि एवं दीपदान कर स्मरण किया।
पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने वीर राजू सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजू सिंह का जीवन चरित्र मगरे के क्षेत्र युवाओं के लिये वर्षों से प्रेरक रहा हैं और भविष्य में भी प्रेरणापुंज बना रहेगा, भोजपुरा ने कहा कि
“माई जणे तो एहड़ा जण, के दाता के सूर।।।
नहीं तो याते बाँझ भली, वृथा गंवाये नूर।।”
प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर राजू सिंह रावत जिन्होंने सिर्फ अपनी मातृभूमि के रक्षार्थ, धर्मांतरण के विरोध में अकेले दम पर अंग्रेजो के खिलाफ जंग छेड़ दी थी।
अंग्रेजो ने उन्हें धोखे से गिरफ्तार किया धर्मांतरण, अधीनता स्वीकार नहीं करने पर यातना देते हुए निर्दयता से लोगों के सामने बीच चौराहे पर फाँसी की सजा कर दी।
उनकी वीर गति के पश्चात जब उनकी माता अपने वीर पुत्र का शव लेने ब्यावर पहुंची तो अंग्रेज अधिकारी ने उनका उपहास उड़ाते हुए उन्हें लड्डू खाने को कहा।
तब उनकी माँ ने कहा एक बार तो मेरा राजू जब पैदा हुआ था तब लड्डू खाये थे और आज मेरा बेटा मातृभूमि की आन बान के लिए शहीद हुआ है। मुझे मेरे बेटे पर गर्व है। और उस वीरांगना माता ने अधिकारी द्वारा मंगाए गए लड्डू खाये।।
इस अवसर पर क्षत्रिय रावत परिषद संस्थापक ठाकुर सतवीर सिंह लगेतखेड़ा, पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति संयोजक विक्रान्त सिंह रावत, चौहान सेना प्रदेश महामंत्री सूरज प्रताप सिंह राजियावास, विजय सिंह मुंडोति, सुखदेव सिंह बघाना, कालू सिंह रावत, कमल सैनी, अभिमन्यु सिंह क़ानूजा, लीला देवी रावत, मुकेश जोधावत, शेर सिंह चौहान, बलवीर सिंह नुन्द्रीमालदेव, राजेश गुर्जर, तेजल प्रताप सिंह, रंजीत सिंह ठिकारना, वरुण सिंह बलाड़, राम सिंह चौहान, पिंटू सिंह आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
तहलका डॉट न्यूज