October 2, 2024

कोटपुतली(संजय जोशी) ग्राम पवाना अहीर के उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शनिवार को विभागीय निर्देशानुसार राज्य सरकार की जनघोषणा एवं निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत स्थानीय वरिष्ठ प्राध्यापक प्रकाश चंद यादव की अध्यक्षता मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे तम्बाकू व नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले हर प्रकार के हानिकारक प्रभाव की जानकारी दी।

इस दौरान बच्चों मे एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे कक्षा ग्यारह के छात्र आशीष कुमावत पुत्र राधेश्याम कुमावत व कक्षा सात की छात्रा तमन्ना कंवर पुत्री कैलाश सिंह का चयन कर ब्लॉक स्तर पर नाम भेजा गया।

साथ ही तम्बाकू मुक्त वातावरण के लिए जीवन प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई, जिसमे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप मे जीवन जीने व कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों व नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने, अपने परिजनों,मित्रों,समाज को तम्बाकू उत्पादों,नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने के प्रति जागरूक कर प्रेरित करने के लिए कहा गया।

तहलका डॉट न्यूज