जयपुर- श्री पीपा जी महाराज की 699 वी जयंती के पावन पर्व पर पीपा क्षत्रिय समाज ने बजरंग दास की बगीची झोटवाड़ा मे बडे़ हर्ष उल्लास से मनाई इस अवसर पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया!
रात्रि जागरण मे जाने-माने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
श्री पीपा क्षत्रिय युवा परिषद जिला जयपुर उपाध्याक्ष एवंम स॑गीत सिगर कपिल मतोडा ने कहाँ की स॑त शिरोमणी श्री पीपा जी महाराज एक कुशल शासक थे उनहोंने लोगों की भलाई के लिए एवं जीवन कल्याण के लिए राज पाट त्याग कर अपना जीवन हरी भक्ति मे लगा दिया।
उनहोंने एक नई पीढ़ी चलाई जिसका नाम रखा पीपा क्षत्रिय समाज जिसमें उहोने जो काम दिया था सिलाई ओर उन्होंने कहाँ हाथों काम मुख में ही, हरदे साची, प्रीत जन दरीया , बंधन करें ग्रस्त भगत की यही है रीत ।
पीपा क्षत्रिय युवा परिषद , के, जिला अध्यक्ष पिंटूसा तॅवर गो-भक्त ने एक राधे राधे ग्रुप के माध्यम से गौ सेवा के लिए हर महीना धनराशि एकत्रित करके गायों के लिए हरा चारा पशु आहार की व्यवस्था की शुरुआत की पीपा जयंती पर हाथोज धाम गोशाला में सेवा के रूप में 11700 रुपया की धनराशि दी गई।
इस अवसर पर युवा परिषद पीपा क्षत्रिय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष झुंबर लालजी दहिया, सचिव राहुल जी परिहार, अशोक जी दहिया, शिंभू जी माडवा, ए पी जी तँवर, मोतीलाल जी, अर्जुन जी तंवर, मांगीलाल जी एवम अनेक गणमान्य नागरिक , उपस्थित रहें।
तहलका डॉट न्यूज