October 2, 2024

जयपुर- श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में आज शनिवार को स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया!


इस अवसर पर बालाजी महाराज की फूल बंगला झांकी सजाई गई एवं 108 आसन पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया! हनुमत नामावली के द्वारा तुलसी दल एवं 1151 लड्डू एवं छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया तत्पश्चात प्रसादी वितरित की गई!

स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ने बताया कि जन्मोत्सव का कार्यक्रम में दिनभर आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में पद यात्रियों का आवागमन लगा रहा पिछले 2 साल से कोरोना संक्रमण के चलते भक्त लोग पैदल यात्राएं नहीं निकाल पाए थे इस बार यात्रियों में बालाजी की पदयात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा गया!
आज बालाजी महाराज का ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक कर प्रातः 7:15 श्र॑गार आरती की गई तत्पश्चात दोपहर 12:15 बजे राजभोग आरती एवं साय॑कालीन आरती 7:15 बजे एवं रात्रि 12:15 बजे शयन आरती की गई!
रात्रि 8:15 बजे से रात्रि 12:15 बजे तक 108 आसन पर श्रीबालाजी सेवक परिवार की ओर से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया!

Tehelka.news