जयपुर – मुरलीपुरा के रामेश्वरधाम स्थित श्री गौड़ विप्र समाज भवन में भगवान परशुराम जन्मोत्सव एक से तीन मई तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ हो गई है। क्षेत्र ेके विभिन्न ब्राह्मण संगठनों, संस्थाओं के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ विप्रगण आयोजन को सफल बनाने में जुट गए हैं।
श्री गौड़ विप्र समाज, जयपुर के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि एक मई को विद्याधरनगर स्थित भगवान परशुराम सर्किल से शाम पांच बजे गाजेबाजे और लवाजमे के साथ पंचम ध्वज शोभायात्रा निकाली जाएगी। बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर चलेंगी। वहीं पुरूष हाथों में ध्वज लिए चलेंगे। अल्का सिनेमा, रोड नंबर एक, मुरलीपुरा सर्किल, केडिया पैलेस चौराहा, पेट्रोल पंप होते हुए रामेश्वरधाम स्थित श्री गौड़ विप्र भवन पहुंचेगी। एक मई को ही सुबह 9 बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर शिविर आयोजित किया जाएगा। सोमवार, 2 मई को शाम 6 बजे से राष्ट्र जागरण दीप महायज्ञ होगा। मुख्य आयोजन मंगलवार तीन मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। सुबह सवा सात बजे भगवान का परशुराम जी का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। आठ बजे से नौ कुंडीय महायज्ञ होगा। बड़ी संख्या में विप्र बंधु विश्व कल्याण की कामना के साथ यज्ञ देवता को आहुतियां अर्पित करेंगे।