जयपुर- राजस्थान राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पीढ़ी ने आज कुवेर नगरी कुम्हेर मे देश विदेश मे प्रख्यात आठ कवियो को सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले कवियों मे ओज रस के
विनीत चौहान-अलवर श्रंगार रस की गौरी मिश्रा नैनीताल, सुमित्रा सरल रतलाम,हास्य व्यंग्य के पार्थ नवीन प्रतापगढ़, हास्य रस के लक्ष्मण नेपाली नेपाल,उमेश उत्साही उदयपुर,हास्य रस के जय कुमार जय भरतपुर और चाचा चौधरी कुम्हेर का तस्वीर पटका और माला पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील पीढ़ी ने कहा कि कवि देश को उचित राह दिखाने वाला आइना होते है कवियों को माता शारदे का वरदान प्राप्त होता है कवि देश की ज्वलंत विषयो को आमजन के बीच मै रखते हुए देश को जागरूक करते है।कवियों को देश को गंभीरता से सुनकर कही हुई बातों पर मनन करना चाहिये।इस मौके पर कवि विनीत चौहान ने राष्ट्रीय परशुराम सेना राजस्थान का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।कवियत्री गौरी मिश्रा ने कहा कि इतनी दूरी पर सुनील पीढ़ी ने जो अपनापन दिया है उसको सदा याद रखूंगी और जब भी मुझे याद किया जाएगा मैं उपस्थित रहूंगी।इस मौके पर
कुम्हेर नगरपालिका उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा,पार्षद शुक्ला, भाजपा कुम्हेर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा,स्वमसेवी संस्था के निदेशक संजय कटारा,पूर्व चैयरमैन कुम्हेर केदार सैनी,आढ़तिया सौदान सिंह और युवा ब्राह्मण नेता नरेन्द्र लवानिया मौजूद रहे।