September 22, 2024

जयपुर-कोरोना के दौर में जब पर्यटन पूरी तरह से बंद था, लोगों का जीविका चलाना दुभर हो रहा था l ऐसे मुश्किल समय में जयपुर की प्रवीणलता संस्थान ने HDFC स्मार्ट उप ग्रांट की मदद से यहाँ की ज़रूरतमंद करीब 388 महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क सिलाई (169),हेंडीक्राफ्ट (33),ब्यूटी कल्चर (38) और कंप्यूटर एजुकेशन(148) का कोर्स करवा कर आत्मनिर्भर बनाने की पहल की ।

संस्थान की चेयरपर्सन भारती सिंह चौहान ने बताया कि जो पहले प्रशिक्षणार्थी थी उनमे से अब कुछ ट्रेनर बन गई l बेस्ट प्रशिक्षणार्थी अपने साथ अब दूसरी महिला को भी आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही है l सिलाई में प्रशिक्षण लेने के पश्चात् जो महिला घर से कार्य करना चाहती है उन्हें संस्थान की तरफ से बुटीक खुलावाया और कुछ को सेंटर पर ही पेड प्रोजेक्ट से जोड़ दिया गया ।

जिससे अब वे आजीविका कमा लेती है,ब्यूटी कल्चर की बेस्ट स्टूडेंट को घर से ही पार्लर चलाने में मदद की,हेंडीक्राफ्ट कोर्स में बने आइटम्स को 10 से अधिक कॉर्पोरेट प्रदर्शनियों में प्रदर्शित कर कुछ धन राशि जमा की गई l जिसे बालिका शिक्षा पर खर्च किया गया l बालिकाएं कंप्यूटर में बेसिक नॉलेज ,इंटरनेट के साथ डीटीपी और ग्राफ़िक्स के कोर्सेज लेकर डिजिटल दुनिया को समझ पाई l प्रत्येक बैच की अवधि तीन महीने की रखी गई।

केंद्र पर शिक्षण प्रशिक्षण के दौरान हर महीने जाने माने शैक्षणिक संस्थानों से इंटर्न्स को बुला कर सॉफ्ट स्किल ,लाइफ स्किल और नेटवर्किंग की भी कार्यशालाओं को आयोजन किया गया l जिससे बालिकाएं आत्मचिंतन और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकी |समय समय पर इनके लिए बैंकिंग सेक्टर और व्यावसायिक उद्योगों से एक्सपर्ट को बुला कर रोजगार सृजन के बारे में अवगत किया गया l विधिक वक्ताओं को बुला कर महिला अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई l

केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर समय समय पर आमेर क्षेत्र की प्रेग्नेंट वीमेन के लिए गोद भराई और पोषाहार के कार्यक्रम भी किये l तितली सेंटर में 38 प्रगति सखिया बनाई गई जिहोने कोरोना के समय ज़रूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई l

तितली सेंटर पर 125 बच्चों का कोविड़ टीकाकरण भी करवाया गया l डेंटल चेक-अप मेडिकल कैंप में 200 से ज्यादा लोगो को सुविधा का लाभ मिला।

तहलका डॉट न्यूज