जयपुर- रेलवे फाटक स्थित गुमटी वाले बालाजी मंदिर रेनवाल में रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बालाजी महाराज का चमेली तेल युक्त सिंदूर से चोला चढ़ाकर नई पोशाक धारण कराई गई!
मंदिर पुजारी पंडित राम अवतार भातरा ने बताया कि भगवान राम का विग्रह का पंचामृत अभिषेक कर पीत पोशाक धारण करवाई गई एवं श्री रामचरितमानस के पाठ का समापन कर पूर्णाहुति की गई तत्पश्चात कन्या पूजन के बाद भोजन कराया गया एवं भगवान सीताराम जी की अभिजीत बेला में महाआरती उतारकर भक्तों को प्रसादी वितरित की गई!