October 2, 2024


जयपुर – लक्ष्मी नगर निवारू विश्वेश्वर महादेव प्रांगण में व्यास जी महाराज श्री परशुराम दास जी द्वारा श्री राम कथा की जा रही है जिसमें काफी संख्या में भक्त कथा का श्रवण कर रहे हैं।श्री परशुराम जी महाराज ने कथा कहते हुए बताया कि श्रीराम की कथा सुनने से मन के विकारों का नाश होता है और अच्छे विचार उत्पन्न होते है जिससे घर मे सुख ,शांति और वैभव की प्राप्ति होती है आगे कहा कि क्षणिक विपत्ति में मनुष्य को घबराना नही चाहिये भगवान श्री राम ने भी कई कष्ट झेले थे हम तो एक साधरण मनुष्य हैं आगे बताया तीनों लोकों के देव विष्णु अवतार श्रीकृष्ण का तो जन्म ही जेल में हुआ।रामायण की व्याख्या करते हुए कहा कि रामायण ही कलयुग में सभी संशयों को दूर करने वाली है रामायण सुर तरु की छाया , दुःख भये दूर निकट जो आया। राम कथा सुंदर करतारी , संसय विहग उड़ावन हारी, रामकथा सुनने और सुनाने से पाप नष्ट तो होते ही है मन भी उज्ज्वल होता है । विनोद शर्मा , हरिद्वारी लाल शर्मा व सीताराम जांगिड़ ने महाराज की मधुर वाणी तथा कथा सुनाने की उच्च कोटि की शैली की भूरि भूरि प्रसंसा की।

Tehelka news