November 24, 2024
IMG-20220404-WA0011

जयपुर- जयपुर विकास प्राधिकरण लग रहा है कि अब भू-माफियाओं के चंगुल में फंस चुका है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भू माफिया जेडीए की सरकारी जमीन पर जेडीए की मिलीभगत से बेखौफ होकर कब्जा कर रहे हैं!


कनकपुरा स्थित खसरा नंबर 58 जो कि जेडीए स्वामित्व की लगभग 800 वर्ग गज जमीन जिसका बाजार भाव 4 से 5 करोड़ रुपए है पर भूमाफियाओं ने बेखौफ होकर बाउंड्री वाल कर कब्जा कर लिया!
जेडीए को बार-बार लिखित शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने बाउंड्री वॉल के बाद कमरे बनाकर किराए पर दे दिए! जेडीए जोन 7 उपायुक्त द्वारा दिनांक 2 मार्च 22 को तहसीलदार को सीमांकन बाबत पत्र लिखा गया जिसका जवाब तहसीलदार साहब द्वारा जेडीए को दे दिया गया परंतु अभी भी जेडीए जोन 7 कुंभकरणी की नींद सोए हुए हैं! तहलका.न्यूज़ संवाददाता द्वारा ईओ सुरेश यादव से लगातार लगभग 15 दिवस से इस मामले में फोन द्वारा संपर्क किया जा रहा है वह बार-बार अभी फाइल और कहीं जाने का कभी पटवारी के पास कभी तहसीलदार के जाने का बहाना बनाकर कार्रवाई करने से बच रहे हैं!

जोन7 द्वारा 30-6- 2021 को प्रवर्तन शाखा को अवगत करा दिया गया था कि खसरा संख्या 58 जेडीए स्वामित्व की भूमि है! परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना इस ओर इंगित करता है कि कब्जे के इस खेल में जेडीए अधिकारी शामिल है!

Tehelka news