जयपुर- अखिल भारतीय बलाई महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन रविवार को स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला सभागार में मुख्य अतिथि जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, राजसमंद सांसद दीया कुमारी,जयपुर ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर,जयपुर हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर,जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा,पूर्व विधायक व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर आदि के आतिथ्य में बिदारा निवासी समाजसेवी डॉ.पूरणमल बुनकर को उत्कृष्ट समाजसेवा हेतु राष्ट्रीय समाजसेवा सम्मान 2022 से सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह, माल्यार्पण,प्रशस्ति पत्र आदि भेंट किए।
संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल बछेर ने बताया कि राजस्थान राज्य के जयपुर जिले के छोटे से गांव निवासी डॉ. पूरणमल बुनकर ने समाजसेवा में नए आयाम स्थापित किए हैं । यह सम्मान सामाजिक उत्कृष्टता व जिम्मेदारीयों के उच्चतम मानक प्रदर्शित करने पर दिया गया।महासभा ने कला,साहित्य, शिक्षा,समाजसेवा,खेल, व्यवसाय,पत्रकारिता आदि मे भारत के विभिन्न राज्यों के विशेष उपलब्धियों वाले समाज बंधुओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कैलाश गहलोत,जितेन्द्र खारडिया,डॉ गोपाल लाल सरावता,दिपक बछैर,एडवोकेट सीएम वर्मा,राष्ट्रीय कार्यालय सचिव ताराचंद वर्मा,पुष्पा सालवी,सरपंच विनोद वर्मा,महेश मोरदिया,विमलेश वर्मा,पंसस सुमन बुनकर,मदन मोहन बुनकर,हेतराम बुनकर,सुरजमल बुनकर, पत्रकार ज्ञान चन्द (अजीतगढ़), महेंद्र मांडिया,विशाल बामणिया,ललित सिरोही,कैलाश चोपदार सहित दिल्ली,मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,हरियाणा,उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि के पदाधिकारी उपस्थित थे।