जयपुर – सीकर रोड हरमाड़ा बजरंग विहार- ।।।, स्थित जेपी क्लासेस में बुनकर (राधे भैया) पुत्र समाजसेवी जेपी बुनकर के चौथे जन्मदिन पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम 4 पौधे लगा एवं 4 परिंडे बांधकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । रक्तदान शिविर में युवाओं में जोश देखने को मिला, सभी युवा एक-दूसरे को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए दिखे । सर्वप्रथम बनवारी लाल शर्मा ने रक्तदान कर कैंप चालू किया । इसी कड़ी में हनुमान चालीसा का वितरण भी किया गया ।
आप सभी को जानकारी है कि समाजसेवी जेपी बुनकर विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं इनके द्वारा निशुल्क कक्षाएं, ₹10 क्लासेस, फुटपाथ क्लासेस, पब्लिक हेल्थ ग्रुप, वृक्षारोपण, परिंडा अभियान, चप्पल वितरण अभियान, वस्त्र वितरण अभियान कई प्रकार के सामाजिक कार्य किये जा रहे है । इसी कड़ी अपने बेटे के जन्मदिन पर भी रक्तदान शिविर का आयोजन कर अपनी आगामी पीढ़ी तक इस सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं । इस रक्तदान शिविर में परिवार के सभी सदस्य मित्रगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे । समाजसेवी हरलाल बुनकर ने आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया, साथ ही रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया । इसी कड़ी में करिश्मा ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ भी किया गया । साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में ₹10 क्लासेस का शुभारंभ भी किया गया । इस दौरान एक कदम इंसानियत की ओर संस्थापक नवीन सैनी, वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी सुनील जैन, पूर्व उप निरीक्षक राजस्थान पुलिस जगन्नाथ बुनकर, अपना ईमित्र संचालक विकास बुनकर, शंकर लाल सेन, महेंद्र कुमार शर्मा, श्री राम, रूद्धवीर, विनोद चौधरी सुरभि स्मारिका संपादक दिनेश शर्मा, जगदीश फौजी, दीपक सोनी, रामभजन बुनकर, लाल बहादुर, महिपाल चौधरी, सत्यनारायण सोनी आदि मौजूद रहे । इस दौरान मातृशक्ति फूलवती बुनकर ने भी रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में डॉ रामपाल ब्लड बैंक द्वारा 15 यूनिट रक्त संग्रहण किया ।