जयपुर- प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा समय समय पर गठित सभी समितियों ने लैब टेक्नीशियन संवर्ग की काफी समय से लंबित ग्रेड पे 4200 की मांग को जायज माना है!
लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाने के चलते प्रदेश के समस्त लैब टेक्नीशियन साथियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है ।
मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि देश में कई राज्यों जैसे उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी बंगाल ,तमिलनाडु आदि में लैब टेक्नीशियन को डिप्लोमा पर ग्रेड पे 4200 दी जा रही है जबकि राजस्थान के लैब टेक्नीशियन अपने साथ पडौसी 5 -6 राज्यों के मरीजों के इलाज एवं जाँच का भार भी ढो रहा है फिर भी ग्रेड पे अपग्रेडेशन को लेकर सरकार लगातार चुप्पी साधे हुए है!
पदनाम परिवर्तन एक गैर वित्तीय मांग है केडर के पूर्व के पदनाम 1965 के सेवा नियमों के तहत जब सुपर स्पेशलिटी की जांच एवं संख्या काफी कम था पूर्व के समय से ही वही चला आ रहा है पड़ोसी राज्यों में भी पद नाम परिवर्तन हो चुका है सरकार से मांग करते हैं कि जल्द पद नाम परिवर्तन किया जावे!