जयपुर – महारकलां ग्राम पंचायत महारकलां के बस स्टैंड स्थित श्री महात्मा ज्योतिबा फुले विधापीठ सी सै स्कूल में शनिवार को कक्षा 11वीं एवम् 12वीं कलां, विज्ञान, कृषि संकाय के समस्त छात्र छात्राओं ने विदाई समारोह कार्यक्रम बडी धूमधाम के साथ मनाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक रामलाल सैनी ने समस्त विधालय स्टाफ के साथ भगवान गणेश जी महाराज एवम् माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रजवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
कार्यक्रम में विधालय के समस्त छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी, पंजाबी, देशभक्ति आदि गानों पर जमकर नृत्य किया । संस्था निदेशक व महाविद्यालय संचालिका आशा सैनी ने विधालय के कर्णधार सम्पूर्ण स्टाफ को कलम भेंट की तथा शत प्रतिशत उपस्थिति एवम् अनुशासन रखने वाले विधार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित भी किया गया । संस्था निदेशक रामलाल सैनी ने विधालय के समस्त छात्र छात्राओं से आशा की जहाँ भी जिस क्षेत्र में जाये विधालय की गरिमा को बनाये रखें तथा विधालय का नाम रोशन करें । विदाई समारोह तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम में नन्दकिशोर पारीक, व्यवस्थापक कमलेश पुरी गोस्वामी, रामरतन कुमावत, धर्मेन्द्र यादव, अंकित दादरवाल, नरेन्द्र जांगिड, प्रदीप जांगिड, पूनम शर्मा, सुनिता शर्मा, कंचन कंवर, प्रमोद वर्मा, महेश जांगिड, मनीषा शर्मा, ममता, राकेश पिंगोलिया, सचिन पिंगोलिया, मामराज, प्रमोद बुनकर, मोहन सेपट, शिवशंकर, सरोज कंवर, प्रह्लाद सहाय, यज्ञद्त भाटिया एवम् गोपाल सैनी सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।