जयपुर( जे.पी शर्मा ) कैडेट आन्या अग्रवाल ने श्री रामपुरी निवारू रोड डिस्पेंसरी में वैक्सीन का टीका लगवाते हुए 12 से 14 आयु वर्ग के ज्यादा से ज्यादा बच्चो को वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया।
आन्या ने कहा कि कोरोना बीमारी नही महामारी है इससे बचाव का एक ही रास्ता है वेक्सिनेशन। आगे कहा हर माता पिता की जिम्मेदारी है कि वो अपने बच्चों को टीका लगवा कर कोरोना से सुरक्षा प्रदान करें । वेक्सिनेशन डॉ कृतिस पारीक के नेतृत्व में साथ चेरिटेबल ट्रस्ट की और से निवारू रोड पर सुचारू रूप से किया जा रहा है।
जिसमें बिपेंद्र सिंह, विजय, धर्म राज, रवि सैनी, सचिन, राहुल, विष्णु,लता, विकास रावत,पेरिसिस ,प्रसन्ना कुमारी, एवम समस्त स्टाफ सेवा भाव से कार्यरत हैं। अमर सिंह राठौड़ ने समस्त स्टाफ के कार्य की सराहना की।