September 21, 2024

जयपुर- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में जांचों का दायरा लगातार बढ़ रहा है| मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में कोरोना जैसी वैश्विक आपदा के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेज तक जांचों में बेतहाशा वृद्धि हुई है | पड़ोसी राज्यों के मरीजों के जांच कार्य का दवाब भी प्रदेश के लैब टेक्नीशियन पर है जिसमें उनकी उनकी ग्रेड पे 4200 पदनाम परिवर्तन की मांग भी वर्षों से लंबित है ,वही पुराने 2008 के स्टाफिंग पैटर्न के चलते संस्थानों पर लैब टेक्नीशियन के पद बहुत कम है जिसके लिए लैब टेक्नीशियन संघ के डेलिगेशन ने चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा जी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया
संघ के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह व मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व के लैब टेक्नीशियन की स्टाफिंग पैटर्न के चलते जहां वर्तमान में जांचे कई गुना तक बढ़ चुकी हैं लेकिन कैडर का संख्या बल वही पुराने पैटर्न से चला आ रहा है| वर्तमान में इलाज में जांचो की महत्वपूर्ण भूमिका है बिना जांच के जिस तरह इलाज की गुणवत्ता प्रभावित होती है उसी तरह जांचों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए भी नवीन पदों के सृजन के साथ पुराने स्टाफिंग पैटर्न को बदलने की लैब टेक्नीशियन संघ ने चिकित्सा मंत्री जी से मांग की है, चिकित्सा मंत्री जी ने जल्द ही विभाग में चर्चा कर समाधान का आश्वासन दिया शिष्टमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता कोषाध्यक्ष मोहन सिंह राजावत नंदकिशोर कुमावत विशिष्ट सचिव सुरेश ड़ेवाना अतिरिक्त महामंत्री हरफूल चेजारा महामंत्री तरुण सैनी सहित पदाधिकारी मौजूद रहे|

Tehelka.news