November 24, 2024
images-6

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. राज्य के पर्यटन विभाग की एक परियोजना के लिए टेंडर स्वीकृत करने एवज में उन पर धोखाधड़ी का आरोप है. बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक में 17 मार्च को वैभव गहलोत और गुजरात कांग्रेस कार्यकर्ता सचिन पुरुषोत्तम वलेरा सहित 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.

वैभव गहलोत ने उन पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. लेकिन राजस्थान भाजपा ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्पष्टीकरण मांगा है.

आपको बता दें कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि खुद को मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे का करीबी बताने वाले वलेरा ने राजस्थान सरकार से ठेका दिलाने का झांसा देकर उनसे 6.80 करोड़ रुपये ठग लिए.

राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर इस तरह के और आरोप सामने आएंगे. वैभव ने ट्वीट किया कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, न ही उस मामले से कोई संबंध है.

तहलका डॉट न्यूज