जयपुर- राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पीढ़ी के नेतृत्व मे प्रतिभा दम्पति सम्मान समारोह श्री जी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया,कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य सुरेश चंद्र शर्मा पूछरी उपस्थित रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता डोरीलाल शर्मा अध्यक्ष पेंशनर समाज,विशिष्ट अतिथि ब्रहामण सभा के अध्य्क्ष डॉ लोकेश शर्मा,कुम्हेर सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी,राष्ट्रीय परशुराम सेना की प्रदेश सहसंयोजक अनुराधा शर्मा मौजूद रही,कार्यक्रम में सभी को माला,पटका, स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया
गया,इस अवसर पर बोलते हुए सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के उत्थान में कोई कमी नही रहने दी जाएगी, राष्ट्रीय परशुराम सेना ने भरतपुर में महिला छात्रावास बनवाने की जो मांग की है उसे जल्दी से जल्दी पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा ब्राह्मण संगठित हो और समाज हित में एकजुटता के साथ काम करें विप्रो के कल्याण के लिए पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डोरी लाल शर्मा ने कहा कि प्रत्येक महिला को परिवारों को संगठित रखना चाहिए, इस अवसर कुम्हेर के सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रश्न परशुराम सेना जो कार्य कर रही है उससे ना केवल ब्राह्मण बल्कि सर्व समाज को लाभ होगा इस अवसर पर प्रतिभावान 15 दंपतियों को माला पटका ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया इनमें डॉ लोकेश शर्मा डॉ कुसुम शर्मा नवीन पाराशर रंजना पाराशर विद्यासागर शर्मा सपना शर्मा डॉक्टर गुलाब शर्मा उषा शर्मा पुनीत उपाध्याय अनुराधा उपाध्याय सोहनलाल शर्मा रजनी शर्मा गिरीश तिवारी मधु तिवारी डॉक्टर अरुण मोहन दुबे योगिता दुबे जितेंद्र शर्मा प्रियंका शर्मा मुकेश शर्मा नीरू शर्मा डॉ गौरीशंकर डॉ प्रीति डॉ हेमंत सविता शर्मा,डॉ मनीष शर्मा छाया शर्मा को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सुनील पीढ़ी ने कहा कि राष्ट्रीय परशुराम सेना ब्राह्मणों के सामाजिक आर्थिक शैक्षिक स्थान में लगी हुई है इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य ब्राह्मणों को संगठित करना है मनीष कलसादा और सोनू जाटौली ने कहा कि आज विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य सुरेश शर्मा को संगठन से जोड़कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई,प्रदेश महामंत्री श्यामसुंदर कटारा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया,इस अवसर पर दाहिना सरपंच उदयभान,शिक्षक नेता हरिशंकर शर्मा,राधेश्याम शर्मा,इंद्रजीत भूरा,दीपक मुदगल,मनोज तिवारी,बाबूलाल कटारा रुदावल,जीवन लाल,महावीर खोखर,हरिचरण,योगेश कौशिक कुम्हेर,गीतम,तहसीलदर मुनेंद्र शर्मा,थानेदार प्रभुदयाल धनवाड़ा,प्रदेश महामंत्री श्याम सुंदर कटारा,प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कलसादा,प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र मोहन,कार्यकारी अध्यक्ष सोनू जाटौली,प्रदेश सचिव नेत्रकमल मुदगल,ब्रजभूषण पाराशर,कृष्ण कन्हैया,जिला अध्यक्ष दीपशिखा, मृदु पाराशर,वीणा पाराशर,गुंजन,प्रवीण मालोनी शर्मा,राजीव,गौरव,लोकेश,अमित मालीपुरा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।