जयपुर- प्राचीन रियासत कालीन मंदिर श्री दक्षिण मुखी बालाजी हाथोज धाम में होली पूर्णिमा के पावन अवसर और पूर्व संध्या पर सजाई गई भव्य झांकी!
स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ने बताया कि होली पूर्णिमा के पावन पर्व पर भगवान सीताराम जी, राधा गोविंद जुगल सरकार की भव्य झांकी सजाई गई एवं श्री बालाजी महाराज का पंचामृत अभिषेक कर सिंदूर युक्त चोला चढ़ाया गया एवं भगवान सीताराम जी को नई पोशाक धारण कराई गई!
कल पूर्णिमा होली पर भगवान को नई पोशाक धारण कराकर फूल बंगला झांकी एवं छप्पन व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा महा आरती का आयोजन कर भक्तों को प्रसाद वितरित की जाएगी!