September 21, 2024


जयपुर – समापन समारोह में शेखावटी के कलाकारों के द्वारा ढप चंग बांसुरी धमाल का कार्यक्रम किया गया। शेखावटी के कलाकारों ने श्याम भजनों और होली की धमाल पर सभी श्याम भक्तों को नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया।आयोजन समिति के सदस्य अंकुश लंबोरिया ने बताया कि तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव में बाबा श्याम का सिंगार कोलकाता से मंगाए गए फूलों के द्वारा किया गया और भक्तों में फूलों की होली खेलना विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। प्रथम दिन विशाल निशान यात्रा निकाली गई ।

द्वितीय दिवस फाल्गुन एकादशी को श्री श्याम मंदिर में विशाल भजनों का कार्यक्रम भजन गायिका तृप्ति लड्ढा लुधियाना और कुश कन्हैया चंडीगढ़ द्वारा किया गया। भजन संध्या में हजारों श्याम भक्तों ने बाबा श्याम दर्शन किए और भजन रस गंगा का आनंद लिया। मंदिर समिति की ओर से छप्पन भोग की झांकी लगाकर भक्तों में प्रसादी वितरण की गई ।आज द्वादशी श्याम जी की बारस को ढप, चंग ,बांसुरी धमाल शेखावाटी के कलाकारों के द्वारा किया गया।

Tehelka news