September 21, 2024


जयपुर- राजस्थान तीन दिवसीय महोत्सव से पूरा सीकर रोड हुआ श्याम मयआयोजन समिति के सदस्य अंकुर लंबोरिया ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में दशमी तिथि को ढेर का बालाजी मंदिर से सीकर रोड के मुख्य बाजारों से होती हुई निसान यात्रा श्री श्याम मंदिर, विजयवाडी, मुरलीपुरा पहुंची जिसमें हजारों भक्तों ने यात्रा में हिस्सा लिया। श्याम भक्त बाबा के भजनों पर झूमते गाते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचे। यात्रा में हाथी, घोड़े ,ऊंट ,बग्गी आतिशबाजी, बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र रहे। नंगे पैर चल रहे श्याम भक्तों के लिए रास्ते में पानी के टैंकरों के द्वारा डामर की सड़क पर छिड़काव कराया गया । जगह जगह श्रद्धालुओं ने भक्तों के लिए खाने-पीने के स्टाल लगाई ।पूरा सीकर रोड श्याम रंग में रंगा हुआ नजर आया। यात्रा रथ का शुभारंभ विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी, कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल के द्वारा आरती उतार कर किया गया।यात्रा में वार्ड पार्षद सुरेश जांगिड़, वार्ड पार्षद नरेंद्र सिंह शेखावत, वार्ड पार्षद रणवीर सिंह राजावत, वार्ड पार्षद राजेश गुर्जर, हरिओम जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गोयल भी मौजूद रहे।
आयोजन में फाल्गुन एकादशी 14 मार्च सोमवार को श्री श्याम मंदिर में विशाल भजनों का कार्यक्रम भजन गायिका तृप्ति लड्ढा लुधियाना और कुश कन्हैया चंडीगढ़ द्वारा किया जाएगा और द्वादशी 15 मार्च मंगलवार को ढप, चंग ,बांसुरी धमाल शेखावाटी के कलाकारों के द्वारा किया जाएगा।

Tehelka news