जयपुर-मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना से लेकर संक्रमण भरे कोरोना की टेस्टिंग के कार्य को प्रदेश के लैब टेक्नीशियन ने श्रेष्ठ रखा है लेकिन उनकी गैर वित्तीय मांग पदनाम परिवर्तन की मांग आज तक अधूरी है अनेकों सरकारों में लैब टेक्नीशियन के पद नाम परिवर्तन की पत्रावली यूं तो कई बार विभाग से चलकर के ऊपर तक गई लेकिन 1965 से चला आ रहा वर्तमान पद नाम परिवर्तित नहीं हो पाया |
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि पड़ोस के प्रदेशों में यह पद नाम परिवर्तन वर्तमान शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता के आधार पर अनेकों वर्ष पूर्व किया जा चुका है, वहीं राज्य सरकार में पत्रावली कई बार वित्त विभाग तक तो चली हैं लेकिन पदनाम परिवर्तन नहीं हो पाया ,मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने कहा के 15 अप्रैल प्रदेश में जांच कार्य करने वाले लैब टेक्नीशियन का दिवस है हम मुख्यमंत्री जी से मांग करते कि 15 अप्रैल, लैब टेक्नीशियन दिवस के उपलक्ष में हमारी गैर वित्तीय मांग पदनाम परिवर्तन का तोहफा प्रदान कर प्रदेश के लैब टेक्नीशियन की गैर वित्तीय मांग को पूरा करवाएं