September 22, 2024

मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान एवं गूंज संस्था के “ओढ़ दो जिंदगी” अभियान के तहत सिरसी में 100 जरूरतमंद परिवारों को किट वितरण किए जिसमें कंबल, दरी ,चप्पल,जूते ,मच्छरदानी ,जर्सी ,मास्क ,खाद्य सामग्री शामिल है।

गुंज के प्रतिनिधि दिव्या मैडम ने बताया कि लोगों के आत्मसम्मान का खयाल रखते हुए लोगों के स्वाभिमान हेतु DFW initiative के तहत श्रमदान करवाने के बाद उन्हें उपहार स्वरूप किट वितरित किए । कार्यक्रम संयोजक दिनेश कुमार आलोरिया सभी महिला और पुरुषों को अपने आसपास की जगह को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया।

कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर मास्को का उपयोग करने तथा भीड़ वाली जगह पर जाने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार रैगर पार्षद वार्ड 49 सिरसी व मानव सेवा ट्रस्ट के उपनिदेशक सी.एल. आलोरिया ने ट्रस्ट द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है ।

इस अवसर पर सुरेश मौर्य, ममता, भगवान सहाय, जितेंद्र मीणा मनीष, संजय, कैलाश अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।