November 24, 2024
IMG-20220311-WA0020

आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

नरेगा कार्यों व स्कूलों का किया निरीक्षण

ब्यावर:(मनोज प्रजापत) राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करने के लिए उपखंड स्तरीय व क्लस्टर स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, नरबदखेड़ा में क्षेत्र की दस पंचायतों की कलस्टर स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

उपखण्ड अधिकारी राहुल जैन ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान सार्वजनिक कार्य हेतु भूमि आवंटन, अवैध निर्माण, अतिक्रमण, आबादी विस्तार, पेयजल से संबंधित विभिन्न विभागों के कुल नौ प्रकरण प्राप्त हुए। इस पर परिवादियों द्वारा प्रस्तुत परिवाद के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी से चर्चा करते हुए समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गए। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लोग जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका टीकाकरण शीघ्र करवाए।

जनसुनवाई के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच के अलावा विकास अधिकारी अनिल अरोड़ा, सहायक विकास अधिकारी राजेन्द्र भट्ट, सांख्यिकी अधिकारी शबनम खोरवाल, पीएसओ दिलीप कुमार, कनिष्ठ सहायक पवन कुमार, विशाल नोगिया तथा ग्राम सेवक व पटवारी आदि मौजूद रहे।

विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए परिवादी

जनसुनवाई के दौरान नून्द्रीमालदेव, गणेशपुरा, जालिया प्रथम, नरबदखेड़ा, गोहाना, गोविन्दपुरा, दुर्गावास, भैरूखेड़ा, मालपुरा, अतितमण्ड आदि क्षेत्रों से परिवादी अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हुए।

नरेगा कार्यों का लिया जायजा

जनसुनवाई के बाद उपखंड अधिकारी ने नरबदखेड़ा पंचायत क्षेत्र में चल रहे नरेगा कार्यों का भी निरीक्षण किया और हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की। इसके पश्चात उन्होंने नरबदखेड़ा राजकीय उ. मा. विद्यालय , राजकीय उ. प्रा.विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में बन रहे पोषाहार की गुणवत्ता की भी जांच की।

21 मार्च को ब्यावर खास में होगी जनसुनवाई

अगली जनसुनवाई 21 मार्च को दोपहर 3ः30 बजे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ब्यावरखास में आयोजित की जाएगी। जिसमें रूपनगर, देलवाड़ा, ब्यावरखास, बलाड़, सुहावा, पाखरियावास, नून्द्रीमेन्द्रातान, मेडिया, सरमालिया तथा फतहगढ सल्ला पंचायतों की कलस्टर स्तरीय जनसुनवाई होगी।

तहलका डॉट न्यूज