जयपुर- पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून एवं डिजिटल मीडिया के लिए ठोस नीति बनाने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया!
पीपीआई द्वारा इसी क्रम में 27 फरवरी को मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हॉस्टल पर विशाल धरना दिया गया था! जिसमें सैकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया!
पीपीआई ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस के नेताओं को अपना मांग पत्र सौंपने के लिए अभियान शुरू किया है! इसी क्रम में कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया था!
प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय एवं प्रदेश महासचिव भरत शर्मा ने बताया कि जब तक सरकार पत्रकारों की मांग नहीं मान लेती तब तक मांग पत्र देने का सिलसिला जारी रखा जाएगा उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार संगठनों को पत्रकारों के हितों के लिए सरकार पर पत्रकारों की जायज मांग जो उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में कही थी उसके लिए सरकार पर दबाव बनाना चाहिए!