November 24, 2024
IMG-20220228-WA0005

अजमेर- वैष्णव मंदिर पुष्कर में मंदिर समिति पुष्कर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया ।
चुनाव अधिकारी श्यामसुंदर वैष्णव (अग्रावत किशनगढ़ )ने कोरोना काल मे बनाए गए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री डीसीवी किरण थे ।
मंदिर समिति पुष्कर के चुनाव अधिकारी श्री श्याम सुंदर अग्रावत ने सर्वप्रथम अध्यक्ष मदनलाल अग्रावत उसके पश्चात उपाध्यक्ष कमल रामावत पार्षद नगर पालिका पुष्कर , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मदन लाल पीपावत , सचिव श्री मुकेश कुमार घमंडी , सह कोषाध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद जी अजमेर वर्तमान तहसीलदार अजमेर , कोषाध्यक्ष श्री त्रिलोक दास जी नौसर घाटी , भंडार प्रभारी श्री ईश्वर दास हरिव्यासी ब्यावर सहित सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को मंदिर समिति की हितार्थ व वैष्णव समाज के हितार्थ कार्य करने की शपथ दिलाई गई ।


इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर रामनिवास जी वैष्णव भी अतिथि के रुप में उपस्थित थे , जो मंदिर समिति के संरक्षक भी है । इसके पश्चात नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अपनी प्रथम बैठक में पीपल पूर्णिमा के अवसर पर तीर्थ नगरी पुष्कर राज में वैष्णव धर्मशाला पुष्कर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 15 एवं 16 मई को करने का सर्व सम्मत निर्णय किया ।

मुख्य अतिथि डिसीवी किरण , चुनाव अधिकारी श्याम सुंदर अग्रावत , इंजीनियर रामनिवास वैष्णव ने अपने उद्बोधन में सामाजिक एकता पर बल दिया एवं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यह पद समाज सेवा के लिए आपके अच्छे कामों के लिए दिया गया है और साथ ही सत्यनारायण जी रामावत संरक्षक ने भी सभी को दुरभाष पर बधाई दी । वैष्णव समाज की उन्नति के लिए आपको एवं मंदिर समिति की व्यवस्था के लिए अच्छा कार्य करना है एवं सभी वक्ताओं ने सामाजिक एकता पर बल दिया । इसके पश्चात पूर्व मंदिर समिति अध्यक्ष गजानंद जी अग्रावत , सचिव बाबूलाल जी अग्रावत , कोषाध्यक्ष पुसादास जी चीताखेड़ा ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को विधिवत रूप से चार्ज दिया । इस अवसर पर मंदिर समिति कार्यसमिति के सदस्य मुकेश जी हरिव्यासी किशनगढ़ , रामुजी दांतरी , रामुजी छप्या , घीसालाल जी लदेरा , सांवरलाल जी रेवत , मोहनदास जी किलावत दुदु , पुर्व अध्यक्ष रघुनाथ जी देवमुरारी , भाजपा नेता अरुण जी वैष्णव पुष्कर , मुरलीधर जी अग्रावत , श्याम जी वैष्णव लाम्बा हरिसिंह , धर्मराज जी अग्रावत , युवराज जी अग्रावत , गिरधारी लाल जी किलावत बान्दनवाड़ा , बनवारी लाल जी बांदनवाड़ा , राधेश्याम जी दिलवाड़ी , ऑडिटर बाबुलाल परशुराम जी भोजियावास , रामदयाल जी भोपो का बाड़ा अजमेर , भगवती प्रसाद जी गोला अजमेर , कल्याण जी वैष्णव गुदली , वैष्णव मंदिर का पुजारी रवि वैष्णव पुष्कर सहित कई कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे । इस अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ जी देवमुरारी ने सम्मेलन में लगने वाली समस्त शक्कर देने की घोषणा की एवं पूर्व कोषाध्यक्ष श्री पूसादास जी चिताखेड़ा ने दूल्हे की समस्त सामग्री अपनी ओर से देने की घोषणा की एवं श्री त्रिलोक दास जी नौसर घाटी ने भी अपनी ओर से आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की । शपथ ग्रहण समारोह के बाद में सभी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए सर्व सम्मत निर्णय लिया गया कि राजस्थान सरकार के नियमानुसार बालिग बालक बालिकाओं का ही सामूहिक विवाह किया जाएगा । प्रत्येक वधू पक्ष इसके लिए 21000₹ एवं वर पक्ष से 21000₹ की राशि ली जाएगी । जिसके लिए सभी मंदिर समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर अपने जोड़ों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं एवं पूर्व कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार पुष्कर वैष्णव मंदिर समिति का जो भी ट्रस्टी बनेगा उसके लिए आजीवन ट्रस्टी राशि ₹2100 देकर कोई भी सदस्य बन सकता है एवं सदस्यता अभियान को बढ़ाने का निर्णय लिया गया!

Tehelka news