जयपुर ग्रुप मुख्यालय के तत्वाधान प्रथम राज एयर स्क्वाइन एनसीसी जयपुर यूनिट के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रिय विद्यालय नम्बर 1 बजाज नगर के सभागार में आयोजित किया गया। इसके तहत भारतीय वायु सेना ने छात्रों और विशेष रूप से जयपुर के सभी युनिटो के आर्मी, एयर व नेवी विंग के एनसीसी कैडेट के साथ सीधे जुड़ने की पहल की है। जो कि पहला अवसर था ताकी उन्हें विभिन्न शाखाओं में कैरियर के अवसरो के बारे में जागरूक किया जा सके और उनकी AFCAT और SSB से संबंधित अवधारणा को स्पष्ट किया जा सके।
इंडक्शन पब्लिसिटी एक्जीबिशन व्हीकल (IPEV) अभियान का उद्देश्य देश के छोटे शहरों, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच बनाना है, ताकि स्थानीय लोगों को भारतीय वायुसेना में बहुमुखी करियर के बारे मे शिक्षित किया जा सके ।
भारतीय वायु सेना आईएएफ में करियर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘दिशा’ वायुसेना मुख्यालय नई दिल्ली के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में प्रेरणा प्रचार कार्यक्रम (बातचीत) आयोजित करती है। इसके लिए वायुसेना ने एक इंडक्शन पब्लिसिटी एक्जीबिशन व्हीकल (IPEV) विकसित किया है, जो पहियों पर वायुसेना प्रदर्शनी हैं। इसको (आईपीईबी) को “देखो और महसूस करो के आधार पर विकसित किया गया है इसमें एक उडान सिम्युलेटर, वरच्युल रीयेलिटी (VR) उपकरण, लघु विमान मॉडल, उड़ने वाले कपड़ों के साथ पुतला, स्वसंवादात्मक कैरियर की जानकारी, टच स्क्रीन कियोस्क और अन्य युवा उन्मुख गैजेट्स से लैस है जिसका उद्देश्य भारतीय वायुसेना के जांबाजों को उनके दरवाजे पर विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया है।
यह पहला अवसर है कि जयपुर में एयर एनसीसी यूनिट ने टीम दिशा” नई दिल्ली द्वारा इस तरह की एक प्रेरक वार्ता और प्रदर्शनी आयोजित की गई. इस मौके पर प्रथम राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन निरज अम्बा, सी जी आई डी एस चौहान, चीफ ऑफिसर नन्दकिशोर शर्मा मीडिया प्रभारी एएनओ डॉ. प्रेरना पुरी एवं युनिट के समस्त स्टाफ मौजूद थे ।
इस आयोजन में भारतीय वायु सेना नई दिल्ली की दिशा टीम की स्क्वाड्रन लीडर शुभश्री देव, फ्लाईंग ऑफिसर प्रेरना सहित 15 सदस्यीय टीम ने 480 से अधिक कैडेटों का मार्गदर्शन किया गया जिसमें भारतीय वायुसेना के बारे में व सेना में भर्ती, उसके कार्यप्रणाली SSB प्रक्रिया इत्यादी की विस्तृत जानकारी दी। कैडेटो द्वारा उठाए गए संदेह प्रश्नों का दिशा टीम द्वारा निराकरण व समाधान किया गया। सभी कैडेओ व छात्रों को सुसृजित एवं परिवतित विशेष वाहन में इंडक्शन पब्लिसिटी एक्जीबिशन व्हीकल (IPEV) में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रत्यक्ष अनुभव कराते हुए वायु सेना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर एयरविंग कैडेटो के अलावा आर्मी, नेवी कैडेट्स व केन्द्रिय विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सहित छात्र व स्टाफ मौजूद थे इसमें कैडेटो व छात्रों ने बहुत रूचि और जिज्ञासा दिखाई।
इस शानदार कार्यक्रम में कैडेट्स के साथ सीधे बातचीत करने के अवसर प्रदान किये। यह उन्हें पेशेवर चुनौतियों से भरे जीवन और उच्च स्तर की नौकरी से संतुष्टि के साथ एक समग्र पैकेज के रूप में भारतीय वायुसेना में करियर के बारे में बताने का एक प्रयास हैं जहाँ जीवन की गुणवता अपने पारंपरिक लोकाचार के मामले में बेजोड़ है। बातचीत के दौरान छात्रों और कैडेटो की समग्र प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक ।
यह अभियान भारतीय वायुसेना नई दिल्ली टीम द्वारा सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का प्रयास है जिससे सक्षम और इच्छुक छात्र भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन सके