जयपुर – पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार बीट अधिकारियों द्वारा हर क्षेत्र में मीटिंग आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में बीट अधिकारी विजय कुमार एवम महिपाल ने नारायण पुरी ,चंदा बाड़ी काली कोठी निवारू रोड झोटवाड़ा में मीटिंग आयोजित की। जनता को संबोधित करते हुए ए एस आई बलबीर सिंह व ए एस आई भवर लाल ने कहा कि पुलिस का डर अपराधियों में होना चाहिए आमजन में नही पुलिस आपकी सुरक्षा के लिये है ।
इसलिये जो भी आस पास आपराधिक गतिविधियां नजर आए तुरंत बीट अधिकारी को सूचना दें। आगे कहा कि अगर कोई भी कॉलोनी वासी कुछ दिनों के लिये बाहर जाता है तो पुलिस को सूचित जरूर करें ऐसा करने से पुलिस द्वारा उस घर की निगरानी की जाएगी। आस पड़ोस की बच्चियां किसके साथ जा रही है उन पर आप सब विशेष ध्यान रखें। संदिग्ध व्यक्ति की मोटरसाइकिल या जो भी वाहन हो उसके न0 भी लिख लें ऐसा करने से निःसंदेह अपराधों में कमी आएगी। उपस्थित लोगों ने कुछ समस्याओं से अवगत कराया जिसका कॉ विजय कुमार ,कॉ महिपाल, हैड कॉ उमेश , कां तेजाराम ने निदान करने का आश्वासन दिया। मीटिंग में सीता राम सैनी,जोजन बर्गीस,इस्माइल अपना अशोक ठठेरा मोइन खान एवम आस पास की कॉलोनी निवासी उपस्थित रहे।