November 24, 2024

ब्यावर:(गजेंद्र कुमार) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार ब्यावर नगर परिषद क्षेत्र की विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़को पर चौड़ाईकरण व नवीनीकरण कार्य शुरू किया जा रहा है।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एस.एस. सलूजा ने बताया कि इसके अंतर्गत मेवाडी गेट से कृषि उपज मण्डी होते हुए सेदरिया चौराहा से बी. के. मार्बल तक, वार्ड नं. 10 चांगगेट चर्च रोड से कसाबान मौहल्ला, पण्डित मार्केट तक एवं चर्च कम्पाउण्ड की सड़क तक, वार्ड नं. 11 डिग्गी स्कुल से खण्डेलवाल भवन, विक्रान्त हॉटल से डिग्गी चौक, पटेल स्कुल मार्ग से चम्पानगर तक, महावीर बाजार में मालियान चौपड़ से तेलियान चौपड़ तक, वार्ड नं. 18 चमन चौराहा से सनातन स्कुल चौराहा तक, वार्ड नं. 52 में पुराना चुंगीनाका से गढी चौराहा तेजाजी के थान तक, आर्य कॉलोनी–नारायण नगर– कान्ति नगर–अजय नगर तक, वार्ड नं. 51 में डीपीएस स्कूल विजयनगर रोड से नेशनल हाईवे कोलपुरा रोड तक, वार्ड नं. 27 गिब्सन होस्टल से सिटी डिस्पेन्सरी तक, वार्ड नं. 45 में श्री हॉस्पिटल आशापुरा माता मन्दिर से हाउसिंग बोर्ड होते हुए जीरा फैक्ट्री एवं हाउसिंग बोर्ड सेक्टर नं. 1 एवं चौधरी कॉलोनी की मुख्य सड़कों का कार्य शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की खुदाई का कार्य (नया जल कनेक्शन, लीकेज रिपेयर, अन्य खुदाई सम्बन्धी कोई भी कार्य) 10 दिवस के अन्दर सम्पादित करवा लेवे अन्यथा बाद में सड़क खुदाई की स्वीकृति जारी नहीं की जायेगी।

तहलका डॉट न्यूज