साझा प्रयासों से बाल यौन शोषण पर अकुश संभव
अजमेर:(गजेंद्र कुमार) ए. डी आर सेन्टर के सभागार में मिव जिला विधिक सेवा अपर जिला एवं सेश), अजमेर श्री रामपाल एवं महिला कल्याण मण्डलबाचियावास के द्वारा कैलाश सत्यार्थी मिल्न शके से बाल यौन शोषण, बाल तस्करी एवं बाल श्रम के साथ-साथ बालकों के अन्य मुद्दों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था निर्देशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि न संवाद का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर सचिव रामपाल जाट राज्य बाल आयोग की सदस्या नुसरत नक़वी, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक धर्मवीर सिंह जानू, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अजली शर्मा, अजयमेरू प्रेस क्लय महासचिव एवं बचपन बचाओ आन्दोलन के प्रतिनिधि राजेन्द्र गुजन एवं सस्था सचिव तथा मुख्य कार्यकारी क्षमा आर कौशिक ने संयुक् रूप से किया।
सचिव रामपाल जाट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी के प्रयासो से हम बाल कल्याण के मुद्दों पर बेहतर कार्य कर सकते है तथा इस प्रकार के जन संवाद कार्यक्रमों से बाल यौन शोषण व बाल दुर्व्यवहार रोकने में साझा भूमिका सुनिश्चित की जा सकती है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामपाल जाट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुडी पीडित प्रतिकर स्कीम, पोक्सो व अन्य मामलों में उपलब्ध कराई जाने वाली विधिक सहायता के बारे में विस्तार से बताया। जन संवाद के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने अजमेर से सम्बन्धित बाल कल्याण के मुद्दों पर प्रश्न किए जिनका जवाब सचिव महोदय ने देते हुए कहा कि हम सभी को सवेदनशील होकर बालकों से सम्बन्धित कार्यों को प्राथमिकता से करना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए राज्य बाल आयोग की सदस्या नुसरत नकवी ने कहा कि बच्चे के सर्वोपरि हित को ध्यान में रखते हुए हमें निर्णय लेते हुए समन्धित प्रयास करने होंगे बही हमी के लिए बेहतर कार्य कर सकेंगे। श्रीमती नकवी ने कहा कि जहा भी आयोग स्तर पर सहयोग की आवश्यकता होगी आयोग सदैव तत्पर रहेगा।
जन संवाद के दौरान 20 से ज्यादा बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार के मामलों की सुनवाई की गई एवं बालकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तथा स्कूल से जोड़ने में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । साथ ही अजमेर को बाल मित्र जिला बनाने के लिए साझा प्रयासों की आवश्यकता पर खुलकर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में कैलाश सत्यार्थी विल्ड्रन फाउण्डेशन के प्रतिनिधि इल्हान सेमिना तस्करी विरोध ईकाई से अशोक कुमार विश्नोई, जिला बॉल संरक्षण ईकाई से रूचि गोर्य, अभिषेक गुजराती, स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग चाइल्ड लाइन बाल कल्याण समिति सदस्य एवं बाल कल्याण से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक नानूलाल प्रजापति ने “किया। संस्था की एक्सेस टू जस्टिस एवं चाइल्ड लाइन कार्यक्रम टीम वलक्ष्मण सिंह, विक्रान्त बोयत आदि ने सहयोग किया।
तहलका डॉट न्यूज