May 11, 2024

जयपुर-प्रवीणलता संस्थान ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आमेर स्थित अपने तितली कौशल विकास शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र में आमेर,कुकस,कुंडा, पीली की तलाई और आसपास के क्षेत्र की करीब 450 से ज्यादा महिलाओं और बालिकाओं को निःशुल्क सिलाई-बुनाई,कम्प्यूटर,हस्तकला और ब्यूटी पार्लर का कोर्स करवाया जा रहा है l

संस्थान की चेयरपर्सन भारती सिंह चौहान ने बताया की सभी को कुशल और प्रशिक्षित टीचर के माध्यम से सिखाया जा रहा है!


कोर्स में सफल रही उनमें से कुछ को माइक्रो इंटरप्रनियोर की ट्रेनिंग देकर है उन्हें बुटीक और ब्यूटी पार्लर खुलवाया गया l साथ ही उन्हें स्व रोजगार हेतु आर्थिक सहायता और जरूरी सामान उपलब्ध करवाया गया l जिससे वह भी अपने हुनर को और तराश कर घर खर्च में भागीदार बने और जरूरतमंद लोगों को स्वयं भी ट्रेनिंग देकर रोजगार दे सके और आत्मनिर्भर बना सके l

नव्या बुटीक की संचालिका प्रियंका गुप्ता ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए जताया प्रवीणलता संस्थान का आभार!
प्रियंका ने बताया की कैसे कोरोना काल के दौरान उनका और उनके पति दोनों का काम जाता रहा जिससे उन्हें कई वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ा l फ़िर मैंने प्रवीणलता संस्थान के तितली कौशल विकास कार्यक्रम में अपने को नामांकित किया और यहां पर निःशुल्क सिलाई के साथ एडवांस्ड कोर्स भी सीखा l

कोर्स के दौरान मैंने भारती मैडम को अपना बुटीक शुरू करने की इच्छा बताई थी l आज मैं प्रवीणलता संस्थान के सहयोग से स्वयं का नव्या बुटीक चला रही हूँ और अब घर की स्वतंत्र कमाई सदस्य भी हूँ और अपने परिवार की जरूरतों का ध्यान भी रख रही हूँ।

Tehelka news