November 24, 2024
IMG-20220220-WA0016

जयपुर-श्री हनुमान चालीसा पाठ प्रबंध समिति की ओर से 52 फीट हनुमान जी मंदिर में स्नेह मिलन समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

श्री ओम जय सनातन धर्म ट्रस्ट संरक्षक श्री अमरनाथ जी व श्री रामजी महाराज ने दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।राम स्तुति बोलकर शुरुआत की।

इसी कड़ी में हनुमान चालीसा प्रबंध समिति अध्यक्ष जयनारायण भावरिया उपाध्यक्ष हनुमान सहाय किरोड़ीवाल, सचिव डॉ नीरज अग्रवाल ,वरिष्ठ सदस्य चंद्रप्रकाश भाड़े वाले तथा कार्यकारिणी सदस्य संजय ओसवाल , अजय् सिन्ह् तवर , महेश् कुमार गुप्ता , आशीष एक गौतम् , सुनिल् मित्तल् , ओमप्रकश् कुमावत् , मनीष कुमार आमेरिया , सुरेंद्र कुमावत , बीरधी चंद जांगिड़ , ओम प्रकाश् रेनीवाल जी ,अशोक अग्रवाल एवं इन सभी को माला व डुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया।

संरक्षक अमरनाथ जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री ओम जय सनातन धर्म ट्रस्ट की स्थापना के उद्देश्य है कि सामाजिक कार्य सुचारू रूप से किए जाये जैसे बच्चों को पूरे वर्ष के लिए कॉपी पेन पेंसिल ,सर्दियों में गर्म वस्त्र, भोजन पैकेट वितरित करने सहित कई सामाजिक कार्य भी किए हैं श्री हनुमान चालीसा वितरित की गई संरक्षक अमरनाथ जी ने विस्तार से जानकारी दी कि जाती -पाती को छोड़कर समस्त हिंदुओं को एक ध्वजा के नीचे मात्र अपने आप को हिंदू कहलाने की अपील की जाति रूपी शाखाओं में नहीं बटकर सभी अपने आपको हिंदू कहलाए अपने परिवारों से भारतीय संस्कारों को जोड़ कर रखें श्री हनुमान चालीसा प्रबंधक समिति प्रमुख संरक्षक व ट्रस्टी संत श्री अमरनाथ जी जो कि पिछले 9 वर्षों से हनुमान चालीसा पाठ के प्रचार-प्रसार संपूर्ण भारत में श्री ओम श्री ओम के प्रतीक चिन्ह प्रसार व सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्राणी मात्र को नियमित रूप से निश्चित समय प्रातः काल 8:08 बजे 8 बार पाठ करके अपने जीवन बदल सकते हैं तनाव मुक्त रहे सकते हैं। अपने क्रोध तनाव का त्याग कर सकते हैं 8 सप्ताह में ही इसका परिणाम देखेंगे।

तहलका डॉट न्यूज