September 21, 2024

ब्यावर- (गजेंद्र कुमार) पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर घटना में शहीद हुए जवानों की स्मृति में स्वतंत्र सामाजिक संगठन की ओर से 21वां रक्तसमर्पण शिविर आयोजित किया गया।

सिटी डिस्पेंसरी में सभापति नरेश कनोजिया की प्रेरणा से ISO अध्यक्ष अजय फुलवारी एवं शिविर संयोजक वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में आयोजित स्वेच्छीक रक्तदान शिविर में ऐतिहासिक 551 यूनिट रक्त समर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन उपखण्ड अधिकारी एवं आयुक्त राहुल जैन,सभापति नरेश कनोजिया, उपसभापति रिखबचंद खटोड, पार्षद विष्णु हेड़ा ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में पार्षद वेदराज भाटी,मंगत सिंह मोनू,अन्नू शर्मा,वीरेंद्र सिंह राठौड़,शिवराज रावत, शैलेन्द्र रावत,दलपत राजपुरोहित, गोपाल सिंह सेदरिया,बबलू चौहान,स्वाति फुलवारी,रेखा कुमावत, सुनीता भाटी, पिंकी कुमावत, बलवीर रावत, एडवोकेट टीकामसिंह चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उपखण्ड अधिकारी राहुल जैन ने आई एस ओ द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए रक्तदान को समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया।
शिविर प्रेरक नरेश कनोजिया ने आमजन से मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक सहभागिता बढ़ाने का आह्वान किया।

शिविर प्रारम्भ होते ही विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से टोलियो के रूप में पहुंचे युवाओ ने राष्ट्रवादी उद्घोष लगाते हुए उत्साह के साथ रक्तदान किया।

अध्यक्ष अजय फुलवारी एवं शिविर संयोजक वीरेंद्र रावत ने ब्यावर शहर के सबसे विशाल ऐतिहासिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले युवा कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया। समय के आभाव के चलते अनेक युवाओं को बिना रक्तदान किए ही लौटना पड़ा, ऐसे युवाओं के संपर्क सूत्र का ब्यौरा निकट भविष्य में रक्त की आवश्यकता की पूर्ति हेतु ब्लड बैंक की टीम को सौपा गया।

अमृत कौर अस्पताल ब्लड बैंक के डॉ मुकुल राजवंशी एवं उनकी टीम ने अपनी सराहनीय सेवाएं दी ।
शिविर में किशन चाँवरिया, मुकेश सोनी,सुनील कुमार, अजय चंदेल, विकास सांचौरा,सुमित जूलीयस,गुरुदेव यादव, किशोर सामरिया,सुमित शर्मा,रवि टाक, गणपत गोवल, किशोर पाल, गणपत रावत,अभिषेक जैदीया,भरत कुमार मंगल,राहुल सिंह, तनय कपूर,दुष्यंत रावत,यश खंडेलवाल,सुरेश नाइकला, प्रवीण प्रजापत, सुरेन्द्र सिंह सेदरिया, तुलसीराम ( गुड्डु ) शर्मा, जे पी जांगिड़,अर्चित कुमठ,निशांत सिंहल,मयंक सांखला, चित राम वैष्णव,विजय सिंह,इब्राहिम काठात,गजेंद्र रावत,गौतम प्रजापत, बंटी सिंह राठौर,सचिन भदौरिया,आत्माराम मीणा, महेश सोलंकी, मोहित सोढा,हिमांशु जांगिड़, नरसिंह, प्रेम सिसोदिया,अनिल सिंह, योगेंद्र राजपूत आदि कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया।

तहलका डॉट न्यूज