समीक्षा बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा
ब्यावर(गजेंद्र कुमार) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में सोमवार को तालुका अध्यक्ष व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं.1, ब्यावर बुलाकी दास व्यास एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर रामपाल जाट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान एडीजे ब्यावर बुलाकी दास व्यास ने लोक अदालत की प्रक्रिया एवं पद्धति की विस्तृत जानकारी दी। सचिव रामपाल जाट ने बताया कि इस बार लोक अदालत में राजस्व मामले भी आपसी राजीनामा से निस्तारित करवाए जाएंगे तथा लोक अदालत पूर्व चिन्हित प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग व डोर स्टेप काउंलिंग करवाई जाएगी। इस अवसर पर राजस्व विवादों हेतु तहसीलदार व ऋण वसूली मामलों हेतु बैंकों/वित्तीय संस्थाआंे के अधिकारीगण से विचार-विमर्श कर अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित करने व प्री-काउंसलिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में सचिव रामपाल जाट ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, 138 एन.आई. एक्ट प्रकरण, एम.ए.सी.टी. प्रकरण, बैंकों के लेन-देन, राजस्व प्रकरण आदि लोक अदालत की भावना से निस्तारित किये जायेगें। इसलिए जिन पक्षकारों के राजीनामा योग्य प्रकरण न्यायालयों में लंबित है, वे अपने प्रकरण संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर लोक अदालत की भावना से निस्तारित करवा सकते है।
तालुका विधिक सेवा समिति, ब्यावर आमजन तथा अधिवक्तागण से अपील करती है कि अधिक से अधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से निस्तारित करवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। राजीनामा के माध्यम से प्रकरण निस्तारित करवाने से समय व धन की बचत होगी तथा लंबित प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण हो सकेगा ।
इस दौरान न्यायिक अधिकारी संजय कुमार मीणा, डॉ. जितेंद्र सांवरिया, विक्रम सांखला, कुमकुम, शैली पारवाल, नीतू, तहसीलदार स्वाति झा, सचिव बार संघ जितेन्द्र पंवार तथा विभिन्न बैंकों/वित्तीय संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज