नई दिल्ली- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इस साल का अपना सैटेलाइट आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज सुबह लॉन्च कर दिया है!
इसरो ने यह सैटेलाइट लॉन्च पैड से आज सुबह 05.59 बजे दो छोटे सह-यात्री उपग्रहों के साथ पीएसएलवी से लॉन्च किया है! पीएसएलवी के जरिए इसरो ने धरती के पर्यवेक्षण उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा है!
इस सैटेलाइट का नाम रडार इमैजनिंग उपग्रह है जो धरती की सतह की सटीक तस्वीर इसरो को भेजेगा.
मिशन की सफलता के बाद इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, PSLV-C52 का मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है!दरअसल, रडार इमैजनिंग सैटेलाइट Radar Imaging Satellite (RISAT) को ही अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-4 (Earth Observation Satellite-04) कहा जाता है।यह सैटेलाइट किसी भी मौसम में धरती की उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीर भेजेगा।
इससे बाढ़, मृदा अपरदन, जंगल, कृषि, हरियाली आदि की सटीक मैपिंग की जा सकेगी. यह अंतरिक्ष यान रिसोर्स सैटेलाइट, कार्टोसैट और RISAT-2B सीरीज के उपग्रह से प्राप्त डाटा को सी-बैंड में कलेक्ट करेगा।इस उपग्रह का कार्यकाल 10 साल का होगा।
तहलका डॉट न्यूज