जयपुर-शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों को पुनर्भरण राशि दिलवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
शनिवार को निजी स्कूल संचालक शिक्षामंत्री बी.डी.कल्ला के आवास पर एकत्रित हुए। इस दौरान स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया।
लेकिन मौके पर ही मौजूद पुलिस कर्मियों ने अनिल शर्मा को रोक लिया। अनिल शर्मा का कहना है कि आरटीआई राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि शिक्षामंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि शिक्षा विभाग की स्पष्ट गाइड लाइन है कि जिन संचालकों ने स्कूल खोलकर पढ़ाई करवाई उन्हें भुगतान मिलेगा। जिन्होंने पढ़ाई नहीं करवाई उन्हें भुगतान नहीं किया जाएगा।