November 24, 2024
new_logo_final_size

जोधपुर- प्रदेश में रीट को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पेपर लीक होने के बाद राज्य सरकार ने लेवल 2 का एग्जाम रद्द कर दिया। अब लेवल 1 में मार्कशीट के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
इसे बेहद गंभीर मानते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने मार्कशीट की मूल व कार्बन कॉपी की फोरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं।
चूरू निवासी परीक्षार्थी रामप्रसाद की तरफ से एडवोकेट गजेन्द्र सिंह बुटाटी ने हाईकोर्ट में याचिका पेश कर बताया कि याचिककर्ता ने रीट 2021 में हुई लेवल 1 की परीक्षा में भाग लिया। एग्जाम के बाद अभ्यर्थी को दी जाने वाली ओएमआरशीट की कार्बन कॉपी प्राप्त की। बोर्ड द्वारा जारी आंसर-की के अनुसार याचिककर्ता के 140 उत्तर सही हैं, जबकि बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में यचिककर्ता को केवल 3 अंक मिले। संदेह है कि उसकी उत्तर तालिका के साथ छेड़छाड़ की गई है।

Tehelka news