राजस्थान अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने और अन्य नौकरियों से जुड़े मुद्दों को लेकर बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं ने विधानसभा के पास प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकारी नौकरियों की रिक्तियां भरने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि रीट प्रश्न नत्र लीक होने से बड़ी संख्या में युवा प्रभावित हुए हैं इसलिए सरकार को निष्पक्ष सीबीआई जांच का आदेश देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस उपनिरीक्षक, जूनियर इंजीनियर और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताएं हुई हैं लेकिन सरकार उन्हें रोकने के लिए कदम नहीं उठा रही है.