November 24, 2024
IMG-20220206-WA0008

जयपुर- ट्रैफिक पुलिस ने एक कार का चालान कटाने के लिए रोका तो भारी भीड़ गाड़ी को देखने उमड़ गई! यह गाड़ी पहली बार जयपुर की सड़कों पर दौड़ती दिखी बिना नंबर की चल रही 5 करोड़ की लेंबोर्गिनी कार का 5 हजार रुपए का चालान काटा गया है!
यह कार एक कारोबारी का बेटा चला रहा था. पिंकसिटी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर बिना नंबर प्लेट की लग्जरी कार को कारोबारी का बेटा तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कार को रोका. लग्जरी कार चला रहे युवक से ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने नंबर प्लेट के बारे में पूछा तो युवक ने कहा कि विदेशी गाड़ी में आगे की तरफ नंबर प्लेट नहीं लगती पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर नॉर्थ नरेश कुमार मीणा से सारी बात बताकर जानकारी मांगी. ट्रैफिक इंस्पेक्टर नॉर्थ नरेश कुमार मीणा ने नंबर प्लेट नहीं होने पर भारत के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान करने के लिए कहा. इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल ने 5 हजार रुपए का चालान काटा. युवक ने मौके पर ही डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान किया और नंबर प्लेट लगाने की बात कहकर कार ले गया!

Tehelka news