November 24, 2024
IMG-20220206-WA0003

हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान धर्म ध्वजा के रक्षक थे :- विक्रान्त सिंह रावत

ब्यावर:(भवानी सिंह) सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्धारा आशापुरा माता मन्दिर परिसर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बलिदान दिवस बसंत पंचमी के अवसर छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चौहान सेना के संरक्षक बाबू सिंह चौहान रहें।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समारोह समिति के अध्यक्ष विक्रान्त सिंह रावत ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जीवन प्रत्येक धर्म प्रेमी के लिये प्रेरणादायक हैं, धर्म के लिए सम्राट ने अपने प्राणों की आहुति दे दी पर धर्म बदलना स्वीकार नहीं किया। सन 1192 ई. बसंत पंचमी के दिन मोहम्मद गौरी के शब्दभेदी बाण से प्राण छीन लिए थे और अपने मित्र चंदवरदाई के हाथों कटार के वार से धर्म पर बलिदान दे दिया। रावत ने कहा कि हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान धर्म ध्वजा के रक्षक थे।

इस अवसर पर कुलदीप सिंह रावला का बाड़िया, अभिमन्यु सिंह क़ानूजा, सूरज प्रताप सिंह राजियावास, दिनेश सोलंकी, भानु प्रताप सिंह, प्रकाश सिंह गणेशपुरा, जगदीश माली गोविन्दपुरा, गुलाब सिंह रावत, टोनी सिंह खेजड़ला, सुनील सिंह अतितमण्ड, मनोज सिंह गहलोत, बलवीर सिंह नुन्दरी मालदेव, राकेश गहलोत, राहुल कड़ीवाल गणेशपुरा, सुनील फुलवारी, महेन्द्र सिंह हाड़ा, अमित सिंह सनवा, राजेश गुर्जर शिवनाथपुरा आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।

तहलका डॉट न्यूज