जयपुर-दक्षिण मुखी बालाजी हाथोज धाम स्थित गोशाला परिसर में आचार्य बालमुकुंद महाराज के सानिध्य में अंकित सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे हैं जन जागृति अभियान पहली रोटी गाय की के पोस्टर का विमोचन करते हुए महाराज ने कहा कि गौ सेवा से सबसे बड़ा पुण्य मिलता है!
सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं गौ सेवा से आत्मिक अनुभूति का आभास होता है इसलिए सभी परिवारों में पहली रोटी गाय को देने का संस्कार होना चाहिए।
अंकित सेवा संस्थान ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद बागड़ा
ने बताया की प्रत्येक घर के द्वार पर पहली रोटी गाय की स्टीकर लगाया जाएगा और लोगों को इसके प्रति जागरूक करते हुए गाय की महिमा का पत्रक भी बांटा जाएगा ताकी लोगों में जागरूकता आ सके व गौ माता के प्रति सकारात्मक विचार उत्पन्न हो। इस जितेन्द्र निर्माण, योगेश कुमावत, मनीष यादव आदि ने गौ माता की महिमा पर विचार व्यक्त किए।