जयपुर- स्वर्गीय मंजू पिपलोदा की पुण्यतिथि पर ग्राम हथोज में अष्टम विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य आचार्य जी महाराज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं स्वर्गीय मंजू पिपलोदा को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया!
सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ने कहा कि रक्तदान महादान होता है!
आपके थोड़े से रक्त से किसी को जीवनदान मिल सकता है! उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर में हेलमेट दिया जा रहा है जिससे वह अपनी वह अपनों की सुरक्षा कर सकें!
इस रक्तदान शिविर में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व प्रधान रामप्रकाश पीपलोदा, समाजसेवी राजेन्द्र घटाला, पंचायत समिति सदस्य मुकेश शर्मा, पूर्व सरपंच गोपाल चौधरी, प्रभु चौधरी, हाथोज सरपंच श्रवणी देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे!
जगन पीपलोदा ने बताया कि स्वर्गीय मंजू पिपलोदा की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं आज रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया!