जयपुर:(जे.पी शर्मा )झोटवाड़ा में एक ऐसा भी विद्या मंदिर जिसमें अपने बच्चों को विद्या देने के साथ साथ स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। ऐसा ही देखने को मिला जय हिंद विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायण पुरी में जहाँ कोरोना महामारी से बचाव हेतु बच्चों के लिए वेक्सिनेशन कैंप आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 400 विद्यार्थियो को वैक्सीन लगाई गई। संस्था की प्रधानाचार्या निर्मला सैनी ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में कोरोना गाइड लाइन की पूर्ण पालना की गई।कुछ विद्यार्थियो का अभी भी वैक्सीनेशन नही हो पाया उनके लिए पुनः कैंप के लिए प्रयास किया जाएगा।जिससे हर बच्चा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहे।