कावड़िया ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत
बिजयनगर:(अनील सैन,) दिनांक 17 जनवरी 2022 को स्थानीय संजीवनी महाविद्यालय में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा 34 वी अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन किया गया| पदक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भामाशाह श्री सुनील जी कावड़िया का मान सम्मान किया गया व उन्हीं के द्वारा पदक वितरित किए।
श्वेता माथुर ने बताया कि भामाशाह कावड़िया द्वारा प्रतियोगियों को सम्मानित किया जिसमें पुरुष वर्ग में आदर्श टी.टी कॉलेज देवली के हेमंत वैष्णव को स्वर्ण पदक, संजीवनी महाविद्यालय विजयनगर के हनुमान माली को रजत पदक, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के नाहर सिंह को कांस्य पदक, व महिला वर्ग में सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय कन्या महाविद्यालय भीलवाड़ा की बाली कुमारी ने स्वर्ण पदक, डी.ए.वी कॉलेज अजमेर की साक्षी कुमारी ने रजत पदक, अग्रवाल कॉलेज किशनगढ़ की सीमा चौधरी ने कांस्य पदक जीता।
आयोजन के दौरान कावड़िया ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है स्वास्थ्य शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं खेल कई प्रकार के होते हैं जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है।
तहलका डॉट न्यूज