September 20, 2024

जयपुर- नगर निगम ग्रेटर वार्ड 17 की शिवनगर कॉलोनी प्रथम में अंकित डेयरी के सामने सरकारी भूमि पर गत दो वर्ष से कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान में इस भूखंड के लिए पट्टे का भी आवेदन कर रखा है। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में पार्षद कमलेश कुमार यादव को लिखित में शिकायत भी दे रखी है। शिकायत के आधार पर पार्षद कमलेश कुमार यादव ने इस संदर्भ में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर एक परिवाद भी दर्ज करवा रखा है। उन्होंने जयपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त से लेकर अन्य संबंधित अधिकारियों को भी अतिक्रमण हटाने के लिए शिकायत दे रखी है मगर अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। मुख्य नियंत्रक और प्रवर्तक को भी लिखित में शिकायत देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा। उल्लेखनीय है कि शिवनगर प्रथम के प्लॉट नंबर 339 के भू स्वामी ने जेडीए में सरकारी भूमि पर पट्टे के लिए आवेदन किया तो स्थानीय पार्षद कमलेश कुमार यादव ने आपत्ति दर्ज करवा दी। स्थानीय लोगों को कहना है कि कोने की जमीन का अतिक्रमण होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। सीवरेज लाइन चॉक होने के कारण उसे ठीक करवाने में अतिक्रमण आड़े आता है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो वे जेडीए मुख्यालय के बाहर धरना देंगे।

Tehelka news