September 19, 2024

गुलाबपुरा: चेयरमैन गुलाबपुरा ने क्षेत्र की जनता के हित के लिए तुरंत जयपुर जाकर गुलाबपुरा में लाए चिरंजीव योजना की एंबुलेंस जिस में ऑक्सीजन की सुविधा आईसीयू की सुविधा गुलाबपुरा एवं क्षेत्रवासियों को मिलेगा इसका लाभ आज सुबह 11:00 बजे नगरपालिका प्रांगण में इस एंबुलेंस का पूजा पाठ कर हरी झंडी दिखाकर गुलाबपुरा अस्पताल वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी एंबुलेंस की चाबी जिसका लाभ मिलेगा गुलाबपुरा एवं आसपास के क्षेत्र की आम जनता को।

इस शुभ अवसर पर गुलाबपुरा चेयरमैन सुमित काल्या, उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, पुलिस उपअधीक्षक लोकेंद्र सिंह मीणा, गुलाबपुरा थाना सीआई सतीश मीणा, गुलाबपुरा नगर अध्यक्ष लक्ष्मी लाल धमाणी, गांधी विद्यालय चेयरमैन व पार्षद महावीर लड्डा, ब्लॉक कांग्रेस किसान अध्यक्ष हगामी लाल भील, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केदार बेरवा, गुलाबपुरा नगर पालिका चुनाव संयोजक वह पूर्व प्रधान मधुसूदन पारीक, गुलाबपुरा वरिष्ठ नेता एवं पालिका पार्षद रामदेव खारोल, कांग्रेस किसान उपाध्यक्ष हीरालाल गुर्जर, गुलाबपुरा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार जैन, रतन चोरड़िया, केदार तोषनीवाल, निहाल संचेती, अशोक मोर्य, भागचंद जाट, पुखराज जाट, राजकुमार शास्त्री, विनोद पुरोहित, यूनुस खान, पूर्व पार्षद रामस्वरूप जाट, पार्षद लोकेंद्र सिंह , पार्षद गुड्डू भाई, पार्षद सुखपाल जाट, पार्षद ताराचंद बेरवा, पार्षद अफजल भाटी, पार्षद प्रतिनिधि शरीफ मोहम्मद जी, पार्षद हरि सिंह , पार्षद गोपाल जी कुमार, पार्षद प्रतिनिधि अविनाश मेवाड़ा, पार्षद प्रतिनिधि प्रेमचंद मेडतवाल, पार्षद प्रत्याशी सत्यनारायण तिवाडी, पार्षद प्रतिनिधि विनोद त्रिपाठी, पार्षद सरिता पाराशर, पार्षद प्रत्याशी चेतन पाराशर, फारुख जी कुरेशी, करीम जी खान, उमेद जी कायमखानी, कहीं कांग्रेस कार्यकर्ता और गुलाबपुरा के सभी पत्रकार बंधु प्रशासनिक कर्मचारी और शहर के सभी गणमान्य नागरिक भारी संख्या में गुलाबपुरा नगर पालिका प्रांगण में इस शुभ अवसर के कार्यक्रम मैं उपस्थित रहे। गुलाबपुरा में चल रहे विकास कार्य की सभी ने सराहना की।

तहलका डॉट न्यूज़ ( प्रशांत काबरा )