जयपुर- राजस्थान में पड़ रही कड़कड़ाती सर्दी ने गरीब एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों का जीना दूभर कर दिया है! वह ठंड से कांपते हुए अपना जीवन यापन कर रहे हैं!
निर्मेश वेलफेयर फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए इन गरीब एवं जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र एवं खाद्य सामग्री वितरित कर जरूरतमंद व गरीब लोगों को जीने का हौसला प्रदान किया!
निर्मेश वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव नीलम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन कौशिक, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रमेश चंद शर्मा, राजस्थान प्रदेश प्रभारी मुकेश शर्मा पंडितपुरा के द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया!
राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि हमारा संगठन हमेशा जरूरतमंद गरीब लोगों के लिए हमेशा तत्पर खड़ा है हमारे संगठन के द्वारा मकर सक्रांति पर्व पर उड़ने वाली पतंगों से घायल होने वाले परिंदों को चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी हमारा एक ही मकसद है गरीब को गणेश मानकर हम गरीबों की सेवा करना!