(जे पी शर्मा) जयपुर – झोटवाड़ा निवारू रोड संजय नगर पेट्रोल पंप के पास सरकारी डिस्पेंसरी का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन कॉंग्रेस कमेटी कोशाध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी सीताराम अग्रवाल के द्वारा किया गया। अग्रवाल ने जनता के कंधे से कंधा मिलाकर हर समस्या दूर करने का पूरा आश्वासन दिया।डिस्पेंसरी को पुनः स्थापित करने के लिए समिति अध्यक्ष रणवीर सिंह तवंर ने काफी प्रयास किया और सफलता भी हासिल हुई।अग्रवाल ने समिति अध्यक्ष की इस नेक कार्य के लिये प्रसंसा की।अग्रवाल का माला व साफा पहनाकर कर स्वागतं किया। समिति सदस्य के. एल . शर्मा , इस्माइल अपना,जोजन वर्गीस, जीतू पराशर कैलाश शर्मा , आलोक अवस्थी ने समिति अध्यक्ष को साफा पहनाया।
समारोह में पूर्व प्रदेश सचिव मंजू शर्मा , पार्षद व चेयरमैन दुर्गेशनंदिनी , पार्षद बाबूलाल शर्मा पार्षद लियाक़त चुगनी का माला व शाल ओढाकर स्वागत किया।अमर सिंह राठौड़ ने आगंतुकों को नास्ते चाय की व्यवस्था को संभाला। डिस्पेंसरी इंचार्ज डॉ कृतिष पारीक,डॉ प्रदीप यादव , डॉ मोनिका पारीक, व राहुल, अनिता , पेरिसिस , के व्यवहार की स्थानीय निवासियों ने प्रसंसा की। दीपक शर्मा ने मंच संचालन किया।।इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा , संजय नगर समिति अध्यक्ष हाकिम सिंह , बाहुबली नगर अध्यक्ष सीताराम शर्मा,बार एसोसिएशन से एडवोकेट द्वारिका प्रसाद कुमावत, कृष्ण अवतार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,श्री रामपुरी , एवम आस पास के सदस्यों ने बढचढ भाग लिया तथा रणवीर सिंह आभार व्यक्त किया।आयोजन को सफल बनाने के लिये समिति अध्यक्ष रणवीर सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।