(बिजयनगर) – पडांगा निवासी मसूदा विधानसभा क्षेत्र के भामाशाह सुनील कावड़िया ने अपने गांव को आदर्श गांव की पंक्ति में ला खड़ा किया है, भामाशाह कावडिया के प्रयास किसी से छिपे हुए नहीं है, करोड़ों खर्च कर सरकार जहां आदर्श गांव बनाने के प्रयास कर रही है वहीं पड़ांगा के इस सेवा सरोकार ने कुछ ही माह में पडांगा की काया पलट कर दी, यह कहना है कानियां ग्राम के गुर्जर समाज के लोगों का, जिनके द्वारा आज शनिवार को भामाशाह कावडिया के निवास स्थान पहुंच कर ग्राम विकास क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनका माला – साफा पहनाकर व मुंह मीठा करवा कर मान सम्मान किया गया |
गुर्जर समाज के रामकुमार जी ने बताया की भामाशाह कावड़िया अभी तक मसूदा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 295 से अधिक महिला एवं पुरुषों के आंखों के ऑपरेशन करा चुके हैं ,व आज भी गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के लिए भामाशाह कावडिया के द्वार हमेशा खुले हैं| इनमें कानियां ग्राम से रामकुमार जी, दिनेश जी, ओम जी व छछूंदरा ग्राम से पत्रकार रामसुख जी, भंवर लाल जी गुर्जर, पप्पू जी प्रजापत आदि लोग उपस्थित रहे|