September 20, 2024

(जे पी शर्मा) जयपुर- झोटवाड़ा के श्री रामपुरी पार्क में बर्षों से योगा क्लास व मॉर्निंग वॉक के लिये लोग काफी संख्या में आते हैं लेकिन अभी तक शुलभ का कोई साधन नही था जिसका निदान वार्ड 29 के पार्षद लियाकत चुगनी के द्वारा किया गया। लियाकत ने संवाददाता जे पी शर्मा को बताया कि पार्क का विकास प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी सीताराम अग्रवाल के निर्देशानुसार किया जा रहा है । शौचालय की नींव समिति अध्यक्ष रणवीर सिंह तवंर के द्वारा रखी गई। तंवर ने बताया कि इससे पार्क में आने वालों को काफी राहत मिलेगी । पार्क के विकास कार्य जितेंद्र अग्रवाल की देख रेख में किया जा रहा है।योगा करने वालों में कैप्टन हनुमान सिंह व हीर सिंह ने कुछ काम बताए जिनका मौके पर निदान किया गया। के एल शर्मा ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिन पर लोगों ने अपनी सहमति दी। पार्क में रंग रोगन एवम टूटफूट का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। रणवीर सिंह तंवर ने चौकीदार के लिये कमरे का प्रस्ताव रखा जिसको स्वीकार कर लिया गया ।
इस अवसर पर , प्रेम धवन पराशर , जोजन वर्गीस , इस्माइल अपना, आलोक अवस्थी , प्रेम कुमार तोदी, विक्रम सिंह , राधा कौशिक, श्याम मोहन अग्रवाल व काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Tehelka news